Home World VIDEO: डाक्टरों ने मृत घोषित कर बना दिया था डेथ सर्टिफिकेट, जब...

VIDEO: डाक्टरों ने मृत घोषित कर बना दिया था डेथ सर्टिफिकेट, जब अंतिम संस्कार होने लगा तो जाग गई बुजुर्ग महिला, हैरान रह गए लोग

65
0
Advertisement

हाइलाइट्स

अपने अंतिम संस्कार में जाग गई बुजुर्ग महिला.
76 वर्षीय बुजुर्ग महिला बेला मोंटोया को डॉक्‍टरों ने मृत घोषित कर दिया था.

क्विटो: इक्वाडोर से हैरान कर देने वाली खबर सामने आई है. एक 76 वर्षीय बुजुर्ग महिला बेला मोंटोया अपने अंतिम संस्कार के दौरान जिंदा हो गई. दरअसल, मोंटोया को शुक्रवार को स्ट्रोक से पीड़ित होने के बाद इक्वाडोर के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया था और बाद में उन्हें मृत घोषित कर दिया गया था. महिला के अंतिम संस्कार की व्यवस्था कर दी गई थी, लेकिन उनकी अंतिम संस्कार सेवा में हर कोई हैरान रह गया जब वह ताबूत के भीतर से गहरी सांस लेने लगीं. वहां खड़े लोगों ने जब ताबूत खोला तो पाया कि वह जिंदा हैं.

महिला के वापस जिंदा होने को लोग भगवान का चमत्कार मान रहे हैं. उनकी मृत्यु का कारण कार्डियोरेस्पिरेटरी अरेस्ट बताया गया था. अस्पताल से डेथ सर्टिफिकेट भी बनाकर दे दिया गया था. मोंटोया को अब उसी अस्पताल में ले जाया जा रहा है, जहां उन्हें मृत घोषित कर दिया गया था. महिला के बेटे गिल्बर्ट बलबेरन का कहना है कि वह अब स्थिर स्थिति में हैं. वह ऑक्सीजन पर हैं. उनका हार्ट भी ठीक है. बालबेरन ने कहा, ‘मैं चाहता हूं कि वह जिंदा रहें और मेरे साथ रहें.’

Advertisement

टैग: मृत शरीर, महिला, विश्व समाचार



Source link

Previous articleRussia-Ukraine War: रूस अपनी सेना के कब्‍जे वाले गांव छीनने से आग बबूला, यूक्रेन पर ताबड़तोड़ ‘म‍िसाइल’ अटैक, 3 की मौत, 32 घायल
Next articleहैती में मां-बाप होते हुए भी 30,000 बच्चे रहते हैं निजी अनाथालयों में, अधिकारी चाहते हैं उन्हें परिवारों से मिलाना, जानिए क्यों?

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here