Home World ओडिशा ट्रेन हादसे के पीड़ितों की मदद करेंगे शाहजान मोहम्मद, अबू धाबी...

ओडिशा ट्रेन हादसे के पीड़ितों की मदद करेंगे शाहजान मोहम्मद, अबू धाबी में हैं भारतीय शेफ

95
0
Advertisement

दुबई. संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) के अबू धाबी में रहने वाले एक भारतीय शेफ ने लॉटरी में जीती धनराशि का एक हिस्सा ओडिशा रेल दुर्घटना के पीड़ितों की सहायता के लिए दान करने का संकल्प लिया है. मीडिया में आयी खबर में यह जानकारी सामने आई है. दैनिक समाचारपत्र खलीज टाइम्स की खबर के अनुसार मूल रूप से ओडिशा के जसपुर शहर के रहने वाले शाहजान मोहम्मद ने पिछले सप्ताह लॉटरी में 20 हजार दिरहम (4,48,885 रुपये) जीते थे.

ओडिशा रेल दुर्घटना के बारे में बात करते हुए मोहम्मद ने कहा, ‘‘सौभाग्य से, इस भीषण दुर्घटना में मेरा कोई परिचित व्यक्ति शामिल नहीं था. मेरे मोहल्ले के कुछ लोग हैं जो इस दुर्घटना में घायल हुए हैं. मैं सबसे पहले अपने गांव में प्रभावित लोगों की मदद करूंगा.’ गौरतलब है कि ओडिशा के बालासोर में हुई रेल दुर्घटना में कम से कम 288 लोगों की मौत हुई थी जबकि 1,200 से अधिक लोग घायल हुए थे.

कुछ जरूरतमंद रिश्तेदारों की सहायता भी करेंगे
वह पुरस्कार राशि का उपयोग रेल हादसे के पीड़ितों की सहायता करने के अलावा अपने घर के निर्माण और अपने कुछ जरूरतमंद रिश्तेदारों की सहायता के लिए भी करेंगे. मोहम्मद अबू धाबी सिटी के एक होटल में शेफ का काम करते हैं और प्रति माह करीब दो हजार दिरहम कमाते हैं.

Advertisement

टैग: ओड़िशा की खबरें, ओडिशा ट्रेन दुर्घटना, संयुक्त अरब अमीरात

Source link

Previous articleइटली के पूर्व PM सिल्वियो बर्लुस्कोनी का 86 साल की उम्र में निधन, ‘प्‍लेब्‍वॉय’ लीडर के रूप में थे मशहूर
Next articleउत्तर कोरिया में भूखमरी से तंग आकर लोग दे रहे जान! किम जोंग उन ने जारी किया तानाशाही फरमान

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here