Mysterious Tiltepec Village in Mexico : आपने कई अजीबोगरीब चीजों के बारे में सुना होगा जिसे सुनकर दिमाग हिल जाएगा और की तर्क शक्ति भी जवाब दे जाएगी. दुनिया में बहुत सी ऐसी बातें हैं जिन पर यकीन करना मुश्किल है लेकिन सौ फीसदी सच हैं. हम आपको एक ऐसे ही रहस्यमयी गांव के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसके बारे में जानकर आप भी हैरान रह जाएंगे. यहां हर इंसान, पशु-पक्षी अंधा है. (सभी फोटो- सोशल मीडिया/Unsplash)
01
दुनिया का यह ऐसा रहस्यमयी गांव है, जहां हर एक जीव अंधा है. इसे अंधों का गांव भी कहा जाता है. इस विचित्र बात के कारण ये गांव मशहूर हो गया है. यह सुनने में बेहद अजीब है लेकिन इसके पीछे की कहानी चौंका देने वाली है.
02

इस गांव का नाम है टिल्टेपक. यह मेक्सिको में स्थित है. यहां रहने वाले सभी इंसान और जानवर अंधे हैं. उन्हें कुछ नहीं दिखता. जब यहां कोई बच्चा जन्म लेता है तो उसकी आंखें सही रहती है लेकिन धीरे-धीरे वह भी अंधा हो जाता है.
03

इस गांव में रहने वाली जनजाति के लोगों का मानना है कि श्रापित पेड़ उनके अंधेपन का कारण है. उनका कहना है कि यहां लवजुएला नाम का एक पेड़ है, जिसे देखने के बाद इंसान से लेकर पशु-पक्षी तक सभी अंधे हो जाते हैं. गांव में यह पेड़ सालों से है. लोगों का कहना है कि इस पेड़ को देखकर वे अंधे हो जाते हैं.
04

विशेषज्ञों की राय है कि जहां यह गांव स्थित है वहां जहरीली मक्खियां पाई जाती हैं. इन मक्खियों के काटने से इंसान अंधा हो जाता है. इसकी जानकारी मिलने के बाद मेक्सिकन सरकार ने ग्रामीणों की मदद करने की कोशिश की. लेकिन सरकार भी सफल नहीं हुई.
05

सरकार ने लोगों को दूसरी जगह बसाने की कोशिश की थी लेकिन उनका शरीर दूसरी जलवायु में एडाप्ट नहीं कर पाया. इस वजह से लोगों को मज़बूरी में उनके ही हाल पर छोड़ना पड़ गया.