हाइलाइट्स
यूक्रेन युद्ध का विरोध करने के लिए वेटिकन चर्च में पहुंचा नग्न शख्स
यूक्रेन के बच्चों को बचाने के लिए पीठ पर स्लोगन लिखवाया हुआ था.
प्रदर्शनकारी ने अपने नाखूनों से खुद के शरीर को भी नोंच लिया था.
वेटिकन सिटी: रूस-यूक्रेन युद्ध (Russia-Ukraine War) अभी तक जारी है. कई देश यूक्रेन के समर्थन में इस युद्ध का विरोध कर रहे हैं. अब खबर आ रही है कि गुरुवार को वेटिकन में सेंट पीटर्स बेसिलिका में एक व्यक्ति ने यूक्रेन के समर्थन में नग्न होकर विरोध प्रदर्शन किया. वह बिना कपड़ों के चर्च की मुख्य वेदी पर खड़ा हो गया. उस व्यक्ति ने यूक्रेन के बच्चों को बचाने के लिए अपनी पीठ पर स्लोगन लिखवाया हुआ था. यह जानकारी वहां मौजूद गार्ड्स ने दी.
समाचार एजेंसी रॉयटर्स की रिपोर्ट के अनुसार, यह घटना गुरुवार दोपहर को चर्च बंद होने से ठीक पहले की है. कई इतालवी मीडिया वेबसाइटों ने पर्यटकों द्वारा ली गई इस घटना की तस्वीरें भी चलाईं. वहां के एक सूत्र ने बताया कि प्रदर्शनकारी व्यक्ति ने अपने नाखूनों से खुद के शरीर को भी नोंच लिया था. रिपोर्ट के मुताबिक वेटिकन के गार्ड ने उस व्यक्ति को पुलिस के हवाले कर दिया. हालांकि इस शख्स की पहचान अब तक सामने नहीं आई है.
हाल ही में कान्स 2023 रेड कारपेट पर एक महिला यूक्रेन के झंडे के रंग की पोशाक में पहुंची थी और अपने ऊपर नकली खून भी डाला था. वह आगे और भी कुछ करती इससे पहले वहां मौजूद गार्ड्स उसे खींचकर वहां से ले गए. पिछले साल भी कान्स फिल्म फेस्टिवल में यूक्रेनी महिलाओं के खिलाफ यौन हिंसा का विरोध करने के लिए एक महिला कार्यकर्ता नग्न होकर घुस गई थी. महिला के शरीर पर यूक्रेनी झंडे के रंग पुते हुए थे और उस पर लिखा था ‘स्टॉप रेपिंग अस’ यानी ‘हमारा रेप करना बंद करो.’
.
टैग: रूस यूक्रेन युद्ध, वेटिकन सिटी
पहले प्रकाशित : 02 जून, 2023, 09:16 पूर्वाह्न IST
(टैग्सटूट्रांसलेट)बेसिलिका(टी)वेटिकन सिटी(टी)रूस-यूक्रेन युद्ध(टी)चर्च(टी)आदमी चर्च के सामने नग्न खड़ा है(टी)पुतिन
Source link