Home World Russia-Ukraine War: यूक्रेन युद्ध का विरोध करने वेटिकन चर्च पहुंचा नग्न शख्स,...

Russia-Ukraine War: यूक्रेन युद्ध का विरोध करने वेटिकन चर्च पहुंचा नग्न शख्स, नाखूनों से खरोंच डाला अपना शरीर

63
0
Advertisement

हाइलाइट्स

यूक्रेन युद्ध का विरोध करने के लिए वेटिकन चर्च में पहुंचा नग्न शख्स
यूक्रेन के बच्चों को बचाने के लिए पीठ पर स्लोगन लिखवाया हुआ था.
प्रदर्शनकारी ने अपने नाखूनों से खुद के शरीर को भी नोंच लिया था.

वेटिकन सिटी: रूस-यूक्रेन युद्ध (Russia-Ukraine War) अभी तक जारी है. कई देश यूक्रेन के समर्थन में इस युद्ध का विरोध कर रहे हैं. अब खबर आ रही है कि गुरुवार को वेटिकन में सेंट पीटर्स बेसिलिका में एक व्यक्ति ने यूक्रेन के समर्थन में नग्न होकर विरोध प्रदर्शन किया. वह बिना कपड़ों के चर्च की मुख्य वेदी पर खड़ा हो गया. उस व्यक्ति ने यूक्रेन के बच्चों को बचाने के लिए अपनी पीठ पर स्लोगन लिखवाया हुआ था. यह जानकारी वहां मौजूद गार्ड्स ने दी.

समाचार एजेंसी रॉयटर्स की रिपोर्ट के अनुसार, यह घटना गुरुवार दोपहर को चर्च बंद होने से ठीक पहले की है. कई इतालवी मीडिया वेबसाइटों ने पर्यटकों द्वारा ली गई इस घटना की तस्वीरें भी चलाईं. वहां के एक सूत्र ने बताया कि प्रदर्शनकारी व्यक्ति ने अपने नाखूनों से खुद के शरीर को भी नोंच लिया था. रिपोर्ट के मुताबिक वेटिकन के गार्ड ने उस व्यक्ति को पुलिस के हवाले कर दिया. हालांकि इस शख्स की पहचान अब तक सामने नहीं आई है.

Video: यूक्रेन की व्यस्त सड़क पर अचानक गिरी रूसी मिसाइल, कांप उठे लोग, कार के डैशकैम में रिकॉर्ड हुई घटना

Advertisement

हाल ही में कान्स 2023 रेड कारपेट पर एक महिला यूक्रेन के झंडे के रंग की पोशाक में पहुंची थी और अपने ऊपर नकली खून भी डाला था. वह आगे और भी कुछ करती इससे पहले वहां मौजूद गार्ड्स उसे खींचकर वहां से ले गए. पिछले साल भी कान्स फिल्म फेस्टिवल में यूक्रेनी महिलाओं के खिलाफ यौन हिंसा का विरोध करने के लिए एक महिला कार्यकर्ता नग्न होकर घुस गई थी. महिला के शरीर पर यूक्रेनी झंडे के रंग पुते हुए थे और उस पर लिखा था ‘स्टॉप रेपिंग अस’ यानी ‘हमारा रेप करना बंद करो.’

टैग: रूस यूक्रेन युद्ध, वेटिकन सिटी

(टैग्सटूट्रांसलेट)बेसिलिका(टी)वेटिकन सिटी(टी)रूस-यूक्रेन युद्ध(टी)चर्च(टी)आदमी चर्च के सामने नग्न खड़ा है(टी)पुतिन

Source link

Previous articleनोबेल पुरस्कार से सम्मानित पाब्लो नेरुदा की चुनिंदा प्रेम कविताएं
Next articleZara Hatke Zara Bachke Review: न हटके, न बचके, सीधे म‍िड‍िल क्‍लास के सपनों को छूती है व‍िक्‍की कौशल की ये फिल्‍म

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here