Home Career कैंप में खिलाड़ियाें को अब पढ़ाई के लिए मिलेंगे ट्यूटर, इनकी होगी...

कैंप में खिलाड़ियाें को अब पढ़ाई के लिए मिलेंगे ट्यूटर, इनकी होगी जिम्मेदारी

173
0
Advertisement

आपने भी कई बार अपने आस पास ऐसे खिलाड़ियों को देखा होगा, जो खेल के कारण अपनी पढ़ाई से समझौता कर लेते हैं और फिर कुछ हासिल न होने पर अपने खेल को भी छोड़ देते हैं. ऐसे में वह पढ़ाई में भी पीछे रह जाते हैं.  लेकिन अब किसी  खिलाड़ी को अपनी पढ़ाई से समझौता नहीं करना पड़ेगा. खिलाड़ी खेल के साथ- साथ अपनी पढ़ाई भी कर सकेगा. इसके लिए खेल मंत्रालय (Union sports ministry ) ने एक बड़ा कदम उठाया है.

मंत्रालय ने नेशनल स्पोर्ट्स फेडरेशन (National Sports Federations) और स्पोर्ट्स ऑथिरिटी ऑफ इंडिया (Sports Authority of India ) को आदेश दे दिए हैं कि नेशनल कैंप में वह खिलाड़ियों के लिए ट्यूटर की व्यवस्‍था करें. खिलाड़ियों  को बाकी विषयों के साथ मैथ्य, साइंस और इंग्लिश की भी ट्यूशन मिलेगी और इस ट्यूशन के लिए ट्यूटर काे 15 हजार रुपए हर माह मिलेंगे.  मंत्रालय ने यह भी साफ कर दिया है कि ट्यूटर की पूरी तरह से जिम्मेदारी स्पोर्ट्स फेडरेशन या स्पोर्ट्स ऑथिरिटी की होगी.

सर्वे के बाद लिया फैसला

वर्ल्ड कप की तैयारियों के कारण सौरभ चौधरी दसवीं का बोर्ड एग्जाम देने से चूक गए थे

समर सीजन में कैंप 90 दिनों से अधिक के होते हैं और वहीं नॉन समर सीजन में यह कैंप 45 दिन के होते हैं. कैंप के दौरान नेशनल फेडरेशन या स्पोर्ट्स ऑथिरिटी उन खिलाड़ियों के लिए ट्यूशन की व्यवस्‍था करवाएगी, जिन्हें इसकी जरूरत है.

Advertisement

टाइम्स ऑफ इं‌डिया की खबर के अनुसार मंत्रालय ने ट्रेनिंग सेंटर्स, रीजनल सेंटर्स आदि का सर्वे किया और हर जगह सिर्फ एक ही बात सामने आई कि खेल को करियर के रूप में चुनने के कारण पढ़ाई प्रभावित होती है.

हाल में ही कई खिलाड़ी इसके उदाहरण बने हैं, जो अंतरराष्ट्रीय स्तर पर देश प्रतिनिधित्व करने के कारण एग्जाम देने से चूक गए. पिछले साल एशियन गेम्स में गोल्ड जीतने वाले निशानेबाज सौरभ चौधरी वर्ल्ड कप की तैयारियों के कारण दसवीं का बोर्ड एग्जाम देने से रह गए थे. वह वर्ल्ड कप ओलिंपिक क्वालिफाइंग इवेंट था.

बीसीसीआई चुनाव से पहले मुश्किल में फंसे 10 राज्य क्रिकेट संघ

चौथे नंबर को लेकर बोले पंत, नहीं करना चाहते ज्यादा प्रयोग

टैग: खेल, खेल समाचार

(टैग्सटूट्रांसलेट)स्पोर्ट्स(टी)स्पोर्ट्स समाचार

Source link

Previous articleपंजाब के चार शहरों में स्कूल-कॉलेज बंद, जिलों में हाई अलर्ट – News18 हिंदी
Next articleमनीष सिसोदिया – News18 हिंदी

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here