यूपी बोर्ड परिणाम 2019: उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने शनिवार को दसवीं और बारहवीं के नतीजे घोषित किए. इसी कड़ी में हाईस्कूल में इस वर्ष परिणाम 80.07 प्रतिशत रहा. हाईस्कूल की परिक्षा में बाराबंकी जिले का जलवा देखने को मिला. बाराबंकी के रहने वाले शिवम विश्वकर्मा 97% प्रदेश में दूसरा स्थान हासिल किया. वहीं तीसरे स्थान पर तनुजा विश्वकर्मा 96.83% रही. प्रभारी शिक्षा निदेशक माध्यमिक विनय कुमार पांडेय ने बताया कि हाईस्कूल का रिजल्ट 19.02 प्रतिशत पिछली बार से अधिक है.
पांडेय ने बताया कि टॉप 10 में हाई स्कूल के 21 परीक्षार्थी गौतम रघुवंशी 97.17, कानपुर नगर, ओंकेश्वर एसबीअ इंटर कॉलेज कानपुर, शिवम् श्री साईं इंटर कॉलेज, बाराबंकी, तनुजा विश्वकर्मा 96.83, बाराबंकी, इंटर टॉपर तनु तोमर बागपत, भाग्यश्री उपाध्याय, गोंडा, आकांक्षा शुक्ला इलाहाबाद की हैं.
बोर्ड परीक्षा में पंजीकृत कुल 58 लाख 06 हजार 922 परीक्षार्थियों में से 6 लाख 52 हजार 881 ने परीक्षा छोड़ दी थी. इस प्रकार अंतिम रूप से 51,54,041 परीक्षार्थियों का परिणाम घोषित किया गया है. पिछले साल 10वीं, 12वीं परीक्षा के परिणाम 29 अप्रैल को घोषित हुए थे. इस बार बोर्ड 2 दिन पहले परीक्षाओं के परिणाम जारी कर रहा है.
गौरतलब है कि उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने Class 10 का एग्जाम 7 फरवरी से 28 फरवरी के बीच आयोजित कराया था, जबकि Class 12 का एग्जाम 7 फरवरी से 2 मार्च, 2019 के बीच कंडक्ट कराया गया था. साथ ही रिपोर्ट्स में ये भी कहा गया है कि इस साल का रिजल्ट पिछले साल से भी बेहतर होगा और इसके लिए बेहतर रिजल्ट के लिए बोर्ड द्वारा कई कदम भी उठाए गए हैं.
ये भी पढ़ें:
एक क्लिक और खबरें खुद चलकर आएंगी आपके पास, सब्सक्राइब करें न्यूज़18 हिंदी WhatsApp अपडेट्स
.
टैग: इलाहबाद समाचार, यूपी बोर्ड कक्षा 10वीं के नतीजे, यूपी बोर्ड कक्षा 12वीं के नतीजे, यूपी बोर्ड परीक्षाएं, यूपी बोर्ड हाई स्कूल परिणाम, यूपी बोर्ड इंटर के नतीजे, यूपी बोर्ड इंटरमीडिएट के नतीजे, यूपी बोर्ड परिणाम
पहले प्रकाशित : 27 अप्रैल, 2019, 13:04 IST
(टैग्सटूट्रांसलेट)इलाहाबाद समाचार(टी)यूपी बोर्ड कक्षा 10वीं के परिणाम(टी)यूपी बोर्ड कक्षा 12वीं के परिणाम(टी)यूपी बोर्ड परीक्षाएं(टी)यूपी बोर्ड हाई स्कूल परिणाम(टी)यूपी बोर्ड इंटर परिणाम(टी)यूपी बोर्ड इंटरमीडिएट परिणाम( टी)यूपी बोर्ड परिणाम
Source link