Home Career छोटे शहरों से निकले पढ़ाई-लिखाई के बड़े खिलाड़ी! – News18 हिंदी

छोटे शहरों से निकले पढ़ाई-लिखाई के बड़े खिलाड़ी! – News18 हिंदी

152
0
Advertisement

यूपी बोर्ड का परिक्षा परिणाम आ चुका है. 10वीं, 12वीं दोनों के टॉपरों में छोटे शहरों और कस्बों के बच्चों ने बड़े शहरों को मात दे दी है. 10वीं के 21 टॉपरों में तीन बच्चे बाराबंकी के हैं. 12वीं की टॉपर तनु तोमर बागपत से हैं. जबकि दूसरे नंबर पर आने वाली भाग्यश्री उपाध्याय गोंडा से हैं. चौथे नंबर पर आने वाले युवराज भी बागपत के ही हैं. 12वीं में भी बाराबंकी और गोंडा छाए हुए हैं. मऊ, फतेहपुर, अयोध्या और संत कबीर नगर जैसे जिलों के बच्चों ने नाम रौशन किया है. एक और खास बात ये है कि 12वीं के 14 टॉपरों में से आठ लड़कियां हैं. जबकि 10वीं में लड़कों ने बाजी मारी है.

शिक्षाविद् मनजीत सिंह कहते हैं कि छोटे शहरों के बच्चे इसलिए निखर कर बाहर आ रहे हैं क्योंकि अब परीक्षा सीसीटीवी कैमरे के साए में हो रही है. बड़े शहरों के बड़े स्कूल किसी तरह की सेटिंग नहीं कर पा रहे. प्रतिभा न तो बड़े शहरों की मोहताज होती है और न ही पैसे ही. एक दौर में यूपी के टॉपरों में बड़े शहरों और बड़े स्कूलों के बच्चे वैसे ही छाए रहते थे जैसे कभी क्रिकेट में मुंबई वाले. क्रिकेट में भी रांची और मेरठ वालों का दौर लौटा और अब सीसीटीवी की निगरानी में परीक्षाएं होने लगीं तो छोटे शहरों की प्रतिभाएं भी सामने आने लगी हैं.

रयूपी बोर्ड रिजल्ट 2019

12वीं की टॉपर की तनु तोमर बागपत जैसे छोटे शहर से हैं. उनके पिता किसान हैं. जबकि 10वीं के टॉपर गौतम रघुवंशी कानपुर के हैं. 10वीं की टॉपर लिस्ट में शामिल अपूर्वा बांदा जैसे छोटे शहर से हैं. यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ के गृह जनपद गोरखपुर से न तो हाईस्कूल में कोई टॉपर है और न ही 12वीं में. आगरा का भी कोई टॉपर नहीं है. इस बार वाराणसी का भी कोई छात्र टॉप नहीं कर पाया है. 2018 में भी 12वीं का टॉपर आकाश मौर्य छोटे से शहर बाराबंकी से ही थे.

Advertisement

ये भी पढ़ें:

UP Board Result 2019: आज बच्चों की नहीं मां-बाप की बारी है!

11वीं में अब साइंस, कॉमर्स, ह्यूमैनिटीज भूल जाइए, आपके पास हैं ढेरों विकल्‍प

UP Board Result 2019: रिजल्ट में लगे गड़बड़ी तो स्टूडेंट्स यहां करें शिकायत, लेटेस्ट अपडेट के लिए upmsp.edu.in पर जाएं

यूपी बोर्ड के 10वीं और 12वीं कक्षा के नतीजे सबसे पहले देखने के लिए यहां क्लिक करें.

टैग: Baghpat S24p11, Barabanki S24p53, गोंडा S24p59, यूपी बोर्ड हाई स्कूल परिणाम, यूपी बोर्ड इंटरमीडिएट के नतीजे, यूपी बोर्ड परिणाम

Source link

Previous articleपढ़ाई में नहीं लगता था मन, फिर वो दुनिया का सबसे धनी शख्स बन गया
Next articleयहां देखें 10वीं बोर्ड के टॉपर्स की लिस्ट, 8वीं रैंक पर तीन स्टूडेंट – News18 हिंदी

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here